BANK OF MAHARASHTRA SE LOAN KAISE LE, HOW TO APPLY, COMPLETE DOCUMENTS LIST INTEREST

loading...

 Bank of Maharashtra Se Loan Kaise Le : आज हम बात करने वाले है की कैसे आप Bank of Maharashtra से लोन ले सकते है | साथ ही साथ हम यह भी जानेगे की कैसे आप Bank of Maharashtra से लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है | इस अलावा बैंक से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, आपको लोन में कितनी राशी मिलेगी, इसमें ब्याज दर क्या लगेगी, लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, और हर महीने कितनी क़िस्त देनी होगी | हम सभी जानते है की कई बार हमें अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाती है | ऐसे में हमारे पास बैंक से लोन लेने का रास्ता ही बचता है | साथ ही यह भी जानेगे की आपको लोन लेने के लिए कोन कोन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी |


Bank of Maharashtra Se Loan Kaise Le

Bank of Maharashtra Se Loan Kaise Le : दोस्तों आप इस लोन में मिली राशी का उपयोग शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी, शिक्षा, बच्चो की फीस, यात्रा के लिए कर सकते है | इसके अलावा आपको बता दे की यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन लेने में आसानी होती है | और अधिक राशी का लोन मिल जाता है | आपको निचे सभी जानकारी दी गई है | जैसे लोन लेने के लिए क्या Eligibility चाहिये | इसके अलावा अप्लाई करने के स्टेप्स भी दिए गए है | और इसी के साथ यदि आपका CIBIL Score बहुत अच्छा है तो आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है |

Bank of Maharashtra से Loan लेने पर Interest Rate

आपको बता दे की यदि आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लोन लेते है तो आपको 9.45% प्रतिवर्ष ब्याज दर देनी होती है | जो और अधिक भी हो सकती है | यह आपके सिविल स्कोर और आपके द्वारा लोन में ली जाने वाली राशी पर भी निर्भर करता है | आप अपने अनुसार लोन की किस्तों का चुनाव कर सकते है |

Bank of Maharashtra से Loan लेने पर लाभ और विशेषताएं

  • कम से कम 3 लाख रूपये और अधिकतम 20 लाख रूपये का लोन मिल सकता है
  • कम और आकर्षक ब्याज दरें
  • कम से कम दस्तावेजो की जरुरत
  • कोई हिडन चार्ज नहीं
  • लोन चुकाने के लिए 60 महीनो का समय
  • लोन राशि का 1.00% + जीएसटी

Bank of Maharashtra से Loan लेने के लिए Eligibility

  • आप वेतनभोगी हो |
  • स्व-नियोजित पेशेवर हो |
  • सिविल स्कोर अच्छा हो |
  • भारत के निवासी हो |

Bank of Maharashtra से Loan लेने के लिए Documents

  • पहचान प्रमाण कोई एक जैसे पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार / ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची
  • पता प्रमाण कोई भी एक जिनमे राशन कार्ड / आपके बिजली बिल / पासपोर्ट की एक प्रति
  • रोजगार प्रमाण जो वर्तमान संगठन के साथ एक वर्ष के निरंतर कार्य कर रहे हो
  • आय प्रमाण जिसमे वेतन खाते अंतिम 3 महीने का बैंक विवरण या फॉर्म 16

Bank of Maharashtra से Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहेले आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद होम पेज पर loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको सभी योजना दिखाई देगी |
  • जिस योजना में लोन लेना चाहते है उस पर क्लिक करे |
  • फिर आप आवेदन करने के लिए Apply now के आप्शन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
  • यहाँ आपको पूरी जानकारी सही सही भरनी है |
  • फिर फॉर्म को submit कर देना है |
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे |
  • यदि आपका लोन approved हो जाता है तो लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जायेगी |