BANK OF INDIA SE LOAN KAISE LE, HOW TO APPLY, DOCUMENTS EMI INTEREST RATE

loading...
Bank of India Se Loan Kaise Le : आज हम जानेगे की कैसे आप बैंक ऑफ इंडिया Bank of India से लोन ले सकते है | इसके साथ हम यह भी जानेगे की आपको कितना लोन मिलेगा, कितने दिनों के लिए मिलेगा, लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, ब्याज दर कितनी लगेगी और इसके अलावा आवेदन कैसे करना है | आप इस लोन की राशी का उपयोग शादी के खर्चो के लिए , मेडिकल, घर की मरमत और कहीं घुमने आदि के लिए कर सकते है | दोस्तों हम सभी जानते है की कई बार हमें पैसो की बहुत जयादा जरुरत पड़ जाती है | ऐसे में हमारे पास बैंक से ही लोन लेने का रास्ता बचता है |

Bank of India Se Loan Kaise Le

Bank of India Se Loan Kaise Le : आज हम ये जानेगे की आप कैसे Bank of India से लोन लेगे | चाहे आपका खाता इस बैंक में हो या नहीं हो | आपको आवेदन कैसे करना है और लोन लेने के लिए क्या eligibility है | आप सभी जानते है की अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह Bank of India भी ग्राहकों को लोन देने की सुविधा देता है | दोस्तों आपका CIBIL Score जितना अच्छा होगा आपको लोन उतने ही कम समय में और उतना ही जयादा लोन मिलेगा | एक बार आपका लोन approved होने के बाद सीधे आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है |

Bank of India से लोन लेने पर कितना लोन मिलेगा

आपको बता दे की यदि आप Bank of India से लोन लेते है तो आपको दो प्रकार के तरीको से लोन दिया जाता है | असुरक्षित और सुरक्षित लोन ले सकते है | असुरक्षित लोन में आपको अधिकतम 10 लाख रूपये तक का और वही सुरक्षित लोन में आपको अधिकतम 20 लाख रूपये तक का लोन मिलता है |

Bank of India से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है

आपको बता दे की यदि आप Bank of India से लोन लेते है तो आपको वर्तमान interest rate का पता होना चाहिये | वही सामान्यत यह ब्याज दर 10.35% से 12.35% प्रतिवर्ष लगती है | इसके अलावा ये ब्याज दर आपके सिविल स्कोर पर भी निर्भर करती है |

Bank of India लोन चुकाने का समय

आपको बता दे की यदि आप Bank of India से लोन लेते है तो आपको लोन को चुकाने के लिए 12 से 60 महीने का समय मिलता है | इस दोरान आप ये लोन आसानी से चूका सकते है | लोन को चुकाने के लिए आप अपने अनुसार समय चुन सकते है |

Bank of India से लोन लेने पर विशेषताएं और लाभ

  • आप 10,000 रूपये से 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है |
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही तरह के लोग ये लोन ले सकते है |
  • आपको कम से कम दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है |
  • लोन में मिली राशी का शादी, चिकित्सा , शैक्षिक व्यय के लिए कर सकते है |
  • बहुत ही कम समय में आपका लोन approved हो जाता है |
  • लोन चुकाने के लिए 12 से 60 महीने का समय मिलता है |
  • आप online और offline दोनों प्रकार से apply कर सकते है |
  • प्रोसेस्सिंग शुल्क के तोर पर केवल 2% देना होता है |
  • Rate of interest समय समय पर बदलती रहती है |

Bank of India से लोन लेने के लिए Eligibility

  • आयु 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष हो |
  • वेतनभोगी, पेशेवर व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आप भारत के निवासी हो |
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा हो |

Bank of India से लोन लेने के लिए Required Documents

  • फोटो के साथ हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
  • पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
  • प्रोसेसिंग फीस चेक
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 6 महीने का बैंक पासबुक
  • नवीनतम वेतन पर्ची
  • नवीनतम फॉर्म 16 के साथ

Bank of India से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाना है |
  • इसके बाद आपको loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसको सही सही भरना है |
  • फिर फॉर्म को भर कर submit कर देना है |
  • इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे |
  • और आपके documents वेरीफाई करेंगे |
  • यदि आपका लोन approved हो जाता है |
  • तो लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जाएगी |