CENTRAL BANK OF INDIA SE LOAN KAISE LE, HOW TO APPLY ONLINE (DOCUMENTS, EMI, INTEREST RATE, AMOUNT)

loading...

 Central Bank of India Se Loan Kaise Le : आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप Central Bank of India से लोन ले सकते है | इसके अलावा हम यह भी जानेगे की आपको Central Bank of India से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजो की जरुरत होगी, कितना लोन मिलेगा, आवेदन कैसे करना है, हर महीने कितनी क़िस्त कटेगी और लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा | हम सभी जानते है की पैसा ऐसी चीज़ है जिसकी हमें हर कभी जरुरत पड़ जाती है और ऐसे में कई बार हमारे सामने ऐसी समस्या आ जाती है | जिसमे हम कही से भी पैसा नहीं जूटा पाते है | और हमारे पास लोन लेने का ही अंतिम उपाय बचता है |

Central Bank of India Se Loan Kaise Le

Central Bank of India Se Loan Kaise Le :

यदि आपका खाता Central Bank of India में है या नहीं है | लेकिन Central Bank of India से लोन लेने के लिए क्या क्या करना पड़ता है | आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है | आप इस लोन में मिलने वाली राशी का उपयोग कही भी जैसे बिजनेस के लिए, शादी के लिए, शिक्षा के लिए, विदेशी यात्रा के लिए, मेडिकल के लिए कर सकते है | आप Central Bank of India से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से लोन ले सकते है | इसके लिए आपको न तो किसी गारंटर की जरूरत पड़ती है और न ही बैंक के पास कुछ गिरवी रखनी पड़ती है। बैंक आपको आपके CIBIL Score के आधार पर ये लोन देता है | आपका CIBIL Score अच्छा है तो लोन मिलने में उतनी ही आसानी होती है |

Central Bank of India से लोन लेने के लिए आयु-सीमा

Central Bank of India से लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष व अधिकत्तम 60 वर्ष हो | 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के लोगों को ही यह Loan दिया जाता है।

Central Bank of India से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेंज लगेगे

  • आपके पास 2 पासपोर्ट साईज फोटो हो।
  • अंतिम 3 माह का Bank स्टेटमेंट हो |
  • एक मूल निवास प्रमाण पत्र में ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड
  • आईडी प्रुफ में पासपोर्ट, पेनकार्ड या आधार कार्ड
  • लास्ट 2 माह का सैलेरी स्लिप
  • Form-60

Central Bank of India से कितना लोन ले सकते है

आपको बता दे की आप Central Bank of India से 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है |

Central Bank of India में Loan चुकाने के लिए कितना समय मिलता है

दोस्तों आपको बता दे की CBI में लोन चुकाने के लिए आपको 48 महीने तक का समय दिया जाता है |

Central Bank of India से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी

Central Bank of India से लोन लेने पर आपको लोन की राशी पर ब्याज दर 9.85% प्रतिवर्ष लगेगी | जो और भी जयादा हो सकती है | ये सब आपके सिवेल स्कोर, लोन में ली गई राशी और ब्याज दर पर निर्भर करती है |

Central Bank of India से लोन लेने पर अतिरिक्त चार्ज क्या लगेगे

इसमें आपको लोन की प्रोससिंग फीस देनी होगी और कूल लोन की राशी का 1 प्रतिशत व जीएसटी शामिल होता है | वही रक्षा कर्मियों के लिए यह चार्ज शून्य है । इसके अलावा दस्तावेज़ीकरण शुल्क में 2 लाख रूपये तक आपसे 270 रूपए + GST और यदि आप 2 लाख रुपए से अधिक का लोन लेते है तो 450 रुपये + GST लगेगी | इसके अलावा भी और बहुत से छोटे-छोटे चार्ज होते है जो बैंक आपसे लेता है |

Central Bank of India से Loan कैसे ले ? How to Apply Online

  • सबसे पहले आपको Central Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर लोन का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी पढनी है |
  • फिर आपको APPLY NOW का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्पलीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसको पूरा सही सही भरना है |
  • इस फॉर्म में आपको पूरी जानकारी सही सही भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सभी दस्तावेज चेक होगे |
  • यदि आप लोन लेने के लिए योग्य है तो आपको ये लोन दे दिया जाता है |
  • और लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जाती है |