PNB BANK SE LOAN KAISE LE APPLY ONLINE DOCUMENTS EMI KIST INTEREST RATE

loading...

 PNB Bank Se Loan Kaise Le : दोस्तों यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने का मन बना रहे है तो आप भी ये लोन ले सकते है | आज हम आपको PNB BANK से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है | आपको यहाँ पूरी जानकारी देने वाले है की कैसे आप ये लोन ले सकते है, कितना लोन मिलेगा, क्या दस्तावेज लगेगे, कितना ब्याज लगेगा और हर महीने कितने की क़िस्त कटने वाली है | आपको आवेदन करने का पूरा प्रोसेस इसमें बताने वाले है | दोस्तों आप ये लोन दोनों तरीको से ले सकते है जिसमे ऑफलाइन बैंक में जाकर या फिर ऑनलाइन आवेदन कर के भी PNB BANK से लोन ले सकते है |


PNB Bank Se Loan Kaise Le

PNB Bank Se Loan Kaise Le : दोस्तों आप इस लोन का उपयोग अपने पर्सनल काम के लिए कर सकते है | यदि आपको तुरंत पैसो की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल रहे है तो आप बड़े ही आसानी से PNB BANK में लोन के लिए apply कर सकते है | और इस लोन का उपयोग शादी ब्याज के खर्चो के लिए , ट्रेवल , मेडिकल खर्चो , शिक्षा के खर्चो के लिए कर सकते है | PNB Bank से लोन लेने पर आपको आपके CIBIL Score के आधार पर लोन लिया जाता है | यदि आपका CIBIL Score अच्छा होगा तो आपका Personal Loan उतने ही कम समय में अप्रूवल हो जायेगा | PNB BANK से salaried person और self employed दोनों ही तरह के व्यक्ति लोन ले सकते है |

लोन का नामपंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन 2022
बैंक का नामपंजाब नेशनल बैंक (PNB)
लोन की राशी₹ 50,000 से ₹ ​​15 लाख तक
ब्याज दर8.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
लोन की अवधि (Loan Tenure)12 से 60 महीने
Processing Fees1.8% + टेक्स

PNB BANK से लोन लेने पर ब्याज क्या लगेगा

आपको बता दे की यदि आप PNB BANK से लोन लेना चाहते है तो personal loan की ब्याज दर 8.95% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | वही जयादा से जयादा ये 14.50% तक होती है | लेकिन इसके बाद भी आपको लोन लेने से पहेले इसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी है |

PNB बैंक से लोन कितना मिलेगा

आपको बता दे की आप PNB बैंक से न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है | आपको आपके CIBIL Score के आधार पर लोन दिया जाता है |

PNB BANK से लोन लेने पर लोन चुकाने की अवधि (Loan Tenure)

आपको बता दे की PNB Bank से लोन लेने पर आपको personal loan को चुकाने के लिए 12 महीने से 60 महीने तक का समय मिलता है | आप अपने अनुसार समय और क़िस्त का चयन कर सकते है |

PNB Bank में पर्सनल लोन के प्रकार

  • जनता के लिए व्यक्तिगत लोन योजना
  • डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत लोन योजना
  • पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत लोन योजना

PNB Bank से लोन लेने पर अधिकतम लोन की राशी

  • 70 साल तक की आयु पर अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन ले सकते है |
  • 70 साल से 75 साल की आयु तक 7.50 लाख रुपए का लोन ले सकते है |
  • 75 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है |

PNB Bank से लोन लेने पर Fees & Charges

आपको लोन लेने से पहेले सभी बातों को ध्यान में रखना चाहिए | जैसे लोन पर लगने वाली Fees & Charges के बारे में पूछ लेना चाहिये | PNB Bank से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस 1.8% + टेक्स देना होगा |

PNB Bank से लोन लेने के लिए Eligibility

  • आपकी आयु 21 से 58 वर्ष तक हो |
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो |
  • आपकी न्यूनतम मासिक आय 30,000 रूपये हो |
  • वेतनभोगी और स्व-नियोजित दोनों ही Loan के लिए apply कर सकते है |

PNB Bank से लोन लेने के लिए Required Documents

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • आइडेंटिटी प्रूफ कोई भी
  • आवासीय पता प्रमाण कोई भी एक
  • आय दस्तावेज जिसमे पिछले 2 वर्षों के फॉर्म 16 की कॉपी, 3 महीने की वेतन पर्ची, 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • आयु प्रमाण
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण

PNB बैंक से Loan लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहेले आपको पंजाब बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर पर्सनल लोन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद र्सनल लोन के प्रकार ओपन हो जायेंगे |
  • आपको जिस भी तरह का लोन चाहिये उस पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरना है |
  • फिर आपको सभी जानकारी दर्ज कर के फॉर्म को submit कर देना है |
  • इसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेगे |
  • फिर आपके documents और फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा |
  • लोन approved होने के बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी |