RBL BANK SE LOAN KAISE LE, HOW TO APPLY ONLINE CHECK DOCUMENTS LIST EMI INTEREST RATE

loading...

 RBL Bank Se Loan Kaise Le : आज हम बात करने वाले है की कैसे आप RBL Bank Se Loan ले सकते है | इसके साथ ही इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको कोन कोन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, लोन में आपको कितनी राशी मिलेगी, ब्याज कितना लगेगा, लोन चुकाने के लिए आपको कितने दिनों का समय मिलेगा और साथ ही ब्याज दर क्या लगने वाली है | आपको बता दे की आप RBL Bank से ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर के लोन ले सकते है | इसके साथ ही हम यह भी जानेगे की आपको लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करना है | आप चाहे तो RBL Bank से ऑफलाइन माध्यम से भी लोन ले सकते है | इसके लिए आपको बैंक जाना होगा |


RBL Bank Se Loan Kaise Le

RBL Bank Se Loan Kaise Le : दोस्तों आपको निचे दी गई पूरी जानकारी को अछे से पढना है ताकि कोई भी जानकारी छुट न जाये | हम सभी जानते है ही कई बार ऐसा होता है की हमें अचानक पैसो की जरुरत पड़ जाती है | और हम कही से भी पैसे नहीं जूटा पाते है | ऐसे में हमारे पास बैंक से ही लोन लेने का रास्ता बचता है | दोनों ही तरह के लोग इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है चाहे आपका खाता RBL Bank में है या नहीं है | यहाँ हमने लोन लेने का पूरा प्रोसेस दिया है | आपको निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी है और लोन लेना है |

RBL बैंक से लोन लेने पर लाभ और विशेषताएं

  • बैंक से आप 1 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है |
  • आपको लोन की राशी को चुकाने के लिए 12 से लेकर 60 महीने का समय मिलता है |
  • कई बार बेंक आपको आकर्षक ब्याज दर पर लोन देती है |
  • लोन लेने का प्रोसेस दूसरी बेंको के मुकाबले काफी सरल है |
  • कम से कम दस्तावेज लगते है |
  • यदि आपका Credit Score खराब है तो वो सही हो सकता है |

RBL बैंक से लोन लेने के लिए पात्रता

  • लोन लेने के लिए आपका Credit Score अच्छा हो |
  • आपकी आय कम से कम 40000 होनी चाहिए |
  • जॉब में 1 साल का कार्यअनुभव हो |
  • आवेदक की आयु 25 साल की हो |
  • आपकी आयु 60 से जयादा न हो |

RBL बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

  • कलर पासपोर्ट साइज का फोटो
  • हस्ताक्षर KYC के लिए
  • पहचान पत्र कोई भी एक
  • पते का प्रमाण कोई भी एक
  • आयु का प्रमाण कोई भी एक
  • 3 महीने का बेंक स्टेटमेंट
  • सेलेरी स्लिप

RBL बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर

आपको बता दे की आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन लेने पर आपको 14% से 30% तक का ब्याज लगेगा | इसके अलावा ब्याज की दर ग्राहक की क्रेडिट पर भी निर्भर करती है | इसके साथ ही ब्याज दर लोन को चुकाने की अवधि पर भी निर्भर करती है | साथ ही यदि आप आरबीएल बैंक के पुराने ग्राहक है तो भी आपको ब्याज दर कम देखने को मिल सकती है |

RBL बैंक से लोन लेने पर फीस और चार्जेस

  • प्रोसेसिंग फी
  • प्रीपेमेंट/फॉरक्लोजर शुल्क
  • ब्याज ओवरड्यू

RBL बैंक लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है

आपको बता दे की आप लोन चुकाने के लिए 1 साल से 5 साल तक का समय अपने अनुसार चुन सकते है | इसके लिए आपको किसी भी गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती है | ये क़िस्त आप बैंक में जाकर भी जमा करवा सकते है इसके अलावा अपने खाते से भी कटवा सकते है |

RBL बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको आरबीएल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको लोन के सेक्शन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म में सभी जानकारी सही सही भरनी है |
  • यहाँ आपको अपना नाम जन्मतिथि आयु लिंग ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना है |
  • इसके बाद आपको उस रकम के लिए बताया जायेगा, जिस रकम के लिए योग्य है |
  • फिर बैंक के द्वारा केवाईसी की जाएगी |
  • यदि आपका लोन approved हो जाता है तो लोन की राशी आपके खाते में भेज दी जायेगी |